Latestराज्यराष्ट्रीय

डीआरडीओ: 1206 हैक्टेयर में परीक्षण केंद्र, एक वर्ष में टैस्टिंग शुरू होने की संभावना

श्योपुर. भारतीय रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही आम जन के लिए हितकारी प्रयोग सहित अन्य क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए श्योपुर में बन रही भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन की राष्ट्रीय इकाई अब आकार लेने लगी है। 1206 हैक्टेयर में बन रही इस प्रयोगशाला और परीक्षण केन्द्र की बाउंड्री बनने लगी है और अगले सप्ताह निरीक्षण होने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि रक्षा आयुधों को लेकर वर्ष के आखिर तक यहां टैस्टिंग का काम शुरू हो सकता है।

दरअसल, डीआरडीओ हैदराबाद की एक यूनिट श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील और ग्वालियर जिले की मोहना नगर पंचायत क्षेत्र में बनाने के लिए कुछ वर्ष पहले स्वीकृति दी गई थी। रक्षा संबंधी उपकरण सहित अन्य उपयोगी उपकरण बनाने के लिए स्थापित होने वाली लैब के लिए जमीन आवंटन हो चुका है। अब यहां निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इससे पहले आवंटित भूमि को बाउड्री बनाकर सुरक्षित किया जा रहा है। इसके बाद अन्य निर्माण कार्य होंगे।

होंगे प्रयोग और टैस्टिंग
देश और आम जन की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डीआरडीओ प्रयोगशालाओं में मोहना और श्योपुर का स्थान भी महत्वपूर्ण रहेगा। निर्माण पूरा होने के बाद यह पूरा क्षेत्र विशेष संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल रहेगा। इसके साथ ही आसपास होने वाले अवैध उत्खनन पर अपने आप लगाम लग सकेगी। प्रयोगशालाओं में आयुध प्रणाली से जुड़े महत्वपूर्ण कल-पुर्जों का निर्माण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *