दाल बाजार व्यापार समिति के चुनाव में दिलीप पंजवानी अध्यक्ष, विवेक जैन सचिव बने
ग्वालियर. दाल बाजार व्यापार समिति के बहुप्रतीक्षित चुनाव शनिवार को चुनाव अधिकारी निर्वाचन अधिकारी कृष्णगोपाल अग्रवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी गोविंद अग्रवाल और ओमप्रकाश गुप्ता की देख रेख में संपन्न हुए। दाल बाजार स्थित जयाजी सदाव्रत की बगिया कार्यालय में बनाए गए मतदान स्थल पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। चुनाव में 5 पदों पर 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। मतदान पश्चात शाम 5 बजे से मतपत्रों की गिनती की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर दिलीप पंजवानी, उपाध्यक्ष पर संजय बंसल, सचिव पर विवेक जैन (लिल्ले), सह-सचिव पर मनीष गोयल, कोषाध्यक्ष पर समीर अग्रवाल विजयी हुए। समिति के लेखा अधिकारी (अंकेक्षक) के पद पर एकमात्र नामांकन पंकज गोयल का प्राप्त हुआ था, ऐसे में वे पूर्व में ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इस चुनाव की खास बात यह रही कि पूरे छह पदाधिकारी एक ही गुट के विजयी हुए हैं। विजयी प्रत्याशियों को शाम 7 बजे पुष्पमाला पहनाकर अधिकारिक घोषणा चुनाव अधिकारी ने की।
चुनाव की झलकियां
दाल बाजार के चुनाव में सभी मतदाताओं के मोबाइल बाहर ही रखवाए गए।
चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के समर्थकों की टेबल मतगणना स्थल पर ही लगाई गई थीं।
दाल बाजार में जिस गली से जयाजी सदाव्रत की बगिया में प्रवेश किया जाता है उसी में कतारबद्ध होकर प्रत्याशियों के समर्थक प्रचार करते देखे गए।
पूरे दाल बाजार सहित मतगणना स्थल के आसपास भी प्रत्याशियों के प्रचार के होर्डिंग दिखाई दे रहे थे।
चुनाव के लिए मतगणना स्थल के बाहर लाइव प्रदर्शन के लिए एलसीडी लगाई गई थी।

