Uma Bharti ने सिंधिया को बताया हीरा, 2023 चुनाव में कांग्रेस BJP की सीटों का समझाया समीकरण
भोपाल. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती आज टीकमगढ़ पहुंची। बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का हीरा बताया। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो जाएगा और पार्टी 20 सीटों के लिए भी तरस जाएगी क्योंकि उनका हीरा ज्योतिरादित्य सिंधिया अब हमारे पास है।
सिंधिया के कारण कांग्रेस की सीटें आई थीं
अपने अल्प प्रवास पर आज टीकमगढ़ स्थित अपने निवास पर चर्चा करते हुए उमा भारती ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने दावा किया कि मुख्य बात ये है कि अबकी बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की नैया 20 सीटों से ज्यादा नहीं होने वाली है क्योंकि उनका पास एक हीरा था। जिसकी वजह से वह 2018 में सरकार बना पाए थे और हम हार गये थे। यह सच्चाई है कि उनसे हम हार गये थे,लेकिन आज वो हीरा ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे पास है। इसलिये अब वहां कोई नहीं बचा,सूपड़ा साफ है और उनकी अगर विधानसभा में 20 सीटें भी आती हैं तो ये बड़ी बात होगी।

