Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर के लोगों को पिलाया जा रहा गंदा पानी, अस्पतालों में बड़ी मरीजों की तादात

ग्वालियर. शहर के लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। पिछले 23 दिन से रोज कहीं न कहीं गंदा पानी आ रहा है। सोमवार को भी विनय नगर, बहोड़ापुर, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, जीवाजीगंज, गेंडेवाली सड़क, अमलताश कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, थाटीपुर, लाला का बाजार, मामा का बाजार सहित कई स्थानों पर गंदा पानी आने से लोग परेशान रहे। 9 अक्टूबर को हुई तेज बारिश से तिघरा डैम के फुल होने पर गेट खोले जाने के बाद से शहर में रोज कहीं न कहीं गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। उधर लगातार गंदा पानी पीने से बीमारियां भी फैल रही हैं। रोज 40 के करीब लोग पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर जेएएच, हजीरा, मुरार अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

लीकेज होने से आने लगता है गंदा पानी
शहर में बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन हैं। यह काफी पुराने होने से पाइप में लीकेज होने लगता है। वहीं से पानी की लाइन के नजदीक डली सीवर लाइन का गंदा पानी पाइप लाइन में आने से नल में गंदा पानी आ जाता है। पीएचई विभाग का अमला अब पानी और सीवर की लाइन को अलग-अलग करने में लगा हुआ है।

प्लांट की सफाई कराई
लगातार शिकायत आने पर सोमवार को निगम के पीएचई अमले ने जलालपुर स्थित 160 एमएलडी प्लांट को दो शिफ्टों में दोपहर से शाम 7 बजे तक बंदकर क्लीयर वाटर टैंक की सफाई कराई। क्योंकि गंदा पानी आने की मुख्य वजह 160 एमएलडी प्लांट में ठीक ढंग से सफाई नहीं होना और पानी की विभिन्न लाइनों में मिट्टी का जमा होना रहा है। हालांकि निगम व पीएचई के जिम्मेदार इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

यह आ रही शिकायत
उल्टी होना
पेट खराब होना
बार-बार दस्त लगना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *