संविदा, आउटसोर्स एवं ब्रिस्क योजना में कार्यरत कर्मचारियों को दीपावली पूर्व दिया जाये वेतन एवं बोनस- इंटक
ग्वालियर । म.प्र.संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे ने ऊर्जा मंत्री व विद्युत् कंपनी प्रबंधन से मांग करते हुए अनुरोध किया गया है कि अल्पवेतन भोगी विद्युत् संविदा, आउटसोर्स एवं ब्रिस्क योजना के तहत कार्यरत कर्मचारियों को दीपावली पावन पर्व जो कि माह के अंतिम सप्ताह में आ रहा है, के पूर्व वेतन एवं बोनस प्रदान करने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें । जिससे अल्पवेतन भोगी कर्मचारी अपने परिवार के साथ दीपावली का पावन पर्व हर्षोल्लाष के साथ मना सके ।

