LatestNewsराजनीतिराज्य

SP कार्यालय पर पुरूषोतम जाटव की लाश रखकर चक्काजाम, इन 5 लोगों के खिलाफ FIR हो तभी हटेंगे

ग्वालियर. सिटीसेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वार पर लगभग 3 बजे से आंतरी के लोग एक डेडबॉडी को रखकर बैठे थे। इनकी मांग थी कि हत्यारों के खिलाफ FIR दर्ज की जाये। लेकिन नहीं हो पा रही थी इस बीच ASP मृगाखी डेका धरनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने समस्या सुनी इस पर उन्होंने थाना प्रभारी आंतरी को फोन लगाकर कहा कि इनकी तत्काल FIR दर्ज की जाये। फरियादी का आरोप था कि आंतरी में 5 लोगों ने मिलकर मंगलवार को मृतक पुरूषोत्तम जाटव की हत्या कर दी है। इससे आंतरी पुलिस बच रही थी इसी आक्रोश लेकर इन्होंने धरना दिया।
हत्या की वजह पुरानी रंजिश
2 जून 2021 को क्रिकेट को लेकर झगड़ा हो गया था झगड़े में चोटिल व्यक्ति सत्येन्द्र परिहार की मौत हो गयी इसमें हत्या में पुरूषोत्तम जाटव का नाम लिखवा दिया था। तभी से यह रंजिश चली आ रही है।
इनके खिलाफ हो एफआईआर
फरियादी चिम्मन जाटव ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे डबरा से घर जा रहा था तभी मैंने मकोड़ा तिराहा हाइवे पर खेत में 5 लोग जिसमें पंजाबसिंह, , पूरनसिंह, लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश और गजराज सिंह एक व्यक्ति को लेकर जा रहे थे तभी खबर मिली कि मृतक पुरूषोतम जाटव को इन 5 लोगों ने ही मारा है। हम लोग यहां से तभी हटेंगे जब इन 5 लोगों पर FIR की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *