GWALIOR में CM शिवराज व केंद्रीय मंत्री गडकरी और सिंधिया ने बटन दबाकर एलिवेटेड रोड सहित 1128 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी

ग्वालियर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं केंद्रीय मंत्रीगण नितिन गडकरी नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बटन दबाकर एलिवेटेड रोड सहित 1128 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस माैके पर सीएम ने कहा कि साैगातों की वर्षा के साथ ही बदरा भी खूब बरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि नितिन जी आपके स्वागत में पंखा भी खुशी में नाच उठा। आज केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 1128 करोड़ की साैगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि 15 माह में कांग्रेस ने ग्वालियर अंचल के साथ अन्याय किया है।

एलिवेटेड रोड के दूसरे भाग को जल्द स्वीकृति दे- सिंधिया
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से शहर विकास की कुछ योजनाओं की मांग भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने रखी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मांग की है कि 11 किमी लंबे एलिवेटेड रोड के दूसरे भाग को भी जल्द से जल्द स्वीकृति दे दी जाए। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चंबल नदी से पानी लाने के प्रोजेक्ट के लिए राशि स्वीकृति की मांग की। वहीं सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि गडकरी जो कहते हैं वो करते हैं इसके लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को ग्वालियर का सपूत बताते हुए नए सिक्स लेन हाईवे को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी का धन्यवाद भी दिया।

आयोजन स्थल पर सभी पंखों को बंद कराया
इस दाैरान जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंच से भाषण दे रहे थे कि तभी पंखे तेज गति से इधर उधर हिलने लगे। जिससे नीचे बैठे लोग काफी घबरा गए और कुर्सी छोड़कर एक तरफ खड़े हो गए। ऐसे में आयोजन स्थल पर सभी पंखों को बंद करा दिया गया।

आयोजन स्थल पर पहुंचने में लोगों को खासी परेशानी झेलना पड़ी
उधर वर्षा के कारण आयोजन स्थल पर पहुंचने में लोगों को खासी परेशानी झेलना पड़ रही है। यहां जगह जगह कीचड़ व पानी जमा है। अफसरों ने मिट्टी डालकर जेसीबी की सहायता से मैदान को सही करने के पूरे प्रयास किए लेकिन फिर भी परेशानी बनी हुई है। वहीं कार्यक्रम का समय दोपहर 3.30 बजे का था और लोग भी वहां पहुंच गए थे लेकिन मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री देरी से पहुंचे। लोग शाम को 5 बजे तक इंतजार करते रहे लेकिन जब कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ तो कई लोग वापस लाैट गए। मंच पर पहले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावटए मंत्री भारत सिंह कुशवाह और गोपाल भार्गव पहुंचे फिर शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री और तीनों केंद्रीय मंत्री आयोजन स्थल पर पहुंचे।

एएसपी बोले सबको मिलेगी फ्रूटी
आयोजन स्थल पर जब पेय पदार्थ वितरित किया जा रहा था तो कुछ लोगों ने नहीं मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर एएसपी राजेश दंडाैतिया ने मंच पर पहुंचकर माइक से कहा कि सभी थोड़ा सब्र रखें सभी को फ्रूटी मिलेगी। हालांकि जब गलती का अहसास हुआ तो वह बोले कि जो वितरित किया जा रहा है वह सभी को मिलेगा।


