Latestराज्यराष्ट्रीय

कराेड़ाें की साैगात देने ग्वालियर पहुंचे गडकरी, मैदान हुआ पानी-पानी, अफसर मिट्टी डालकर सुखाने में जुटे

ग्वालियर. शहर को 1128 करोड़ की साैगात देने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी माैजूद थे। भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री गडकरी शहर में एलिवेटेड रोड सहित लगभग 1128 करोड़ रुपये की लागत की 222 किलोमीटर लंबी सात सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया । साथ ही ग्वालियर में बनने जा रहे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की आधारशिला भी रखी। कार्यक्रम का आयोजन गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर ट्रिपल आइटीएम के सामने स्थित केंद्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर में होना है लेकिन वर्षा ने आयोजन पर पानी फेर दिया है। हालत ये है कि मैदान में बरसात के कारण कीचड़ हो गई है। इस दौरान आयोजन स्थल के एक गेट पर ट्रक फंस गया जिसे काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से निकाला जा सका। हालांकि कीचड़ एवं पानी भरा होने के कारण आयोजन स्थल तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। जिससे अफसरों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। मैदान पर मिट्टी डालकर और जेसीबी की सहायता से सुखाने का प्रयास किया।

सीआरआइएफ (केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि) योजना के तहत लगभग 447 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आइटीएम कालेज के समीप से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक बनने जा रहा फोरलेन एलिवेटेड सड़क मार्ग शामिल है। साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा हजीरा थाने के समीप लगभग 25 एकड़ रकवे में 64 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले आइएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) का शिलान्यास भी किया ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *