शिवपुरी के खाेड़ गांव में 10 किमी के क्षेत्र में सुनाई दिया धमाका, ग्रामीण बाेले फाइटर प्लेन निकला
मुरैना. शिवपुरी का खेड़ गांव और उसके आसपास का इलाका में अचानक तेज धमाके से गूंज उठा, जब लोगों ने घरों से बाहर निकलकर देखा तो ऊपर एक फाइटर प्लेन दिखाई दिया। इस धमाके की जानकारी लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अब पुलिस ने खोड़ा गांव के आसपास के सुनाज और वीरा के जंगलों में धमाके कारणों को जानने की कोशिश शुरू कर दी है।

