अपनो ने ही लाठियो से पीटा बुजुर्ग की टूटी हड्डी, मामला आने -जाने का रास्ता रोका
मुरैना. 65 वर्षीय बुजुर्ग को उसके ही परिवार के लोगों ने लाठियों से जमकर पीटा। बुजुर्ग की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह निकलने के लिये रास्ता मांग रहा था। ज बवह पुलिस के पास पहुंचा तो यहां क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी डॉक्टर ने बिना जांच किये ही लौटा दिया। निजी अस्पताल में बुजुर्ग की हड्डी टूटी निकली। इधर, पिटाई के बीच मौजूद वहां एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
क्या है पूरा मामला
घटना लालबांस गांव की है। 65 साल के बुजुर्ग रामजीलाल ने बताया कि उनके रिश्ते में लगने वाले भतीजों ने उनके साथ मारपीट की है। बुजुर्ग ने कहा, हमारे बाबा दो भाई थे, जिनके पास 15 बिस्वा जमीन थी। यह जमीन दोनों में आधी-आधी बंटी हुई है। दोनों परिवार को निकलने के लिए रास्ता चाहिए। भतीजे का परिवार चाहता है कि पूरा रास्ता हमारी जमीन से निकले। नपती के लिए राजस्व अमला आया था, उन्हीं के सामने इन्होंने विवाद किया, इस पर वे चले गए। रिश्ते में लगने वाले राजेश शर्मा, सोनी शर्मा, संजय शर्मा, गोला शर्मा हम पर टूट पड़े। घर पर मेरा भाई 60 साल का राम अवतार था, वह बचाने आया तो उसे भी लाठी-डंडे से मारा। मेरे कंधे की हड्डी टूट गई। कोहनी और शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं।
पुलिस और डॉक्टर की लापरवाही
बुजुर्ग का आरोप है कि बागचीनी थाना टीआई जितेन्द्र गुर्जर ने पीटने वालों का पक्ष लेते हुए क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। एक तो वहां पीटा ऊपर से उसके ऊपर केस भी दर्ज हो गया। यह सरासर बेईमानी है। थाने से उसे मेडीकल के लिये जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। यहां मौजूद डॉ. त्यागी ने बुजुर्ग को छुट्टी देदी । तकलीफ अधिक होने पर वह जब निजी अस्पतला पहुंचा तो यहां कंधे की हड्डी टूटी निकली। बुजुर्ग ने पुलिस और डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
समझाइश दे रहे राजस्व टीम और पटवारी
टीआई जितेन्द्र गुर्जर ने बताया है कि दोनो रिश्तेदार हैं। दोनों का मकान सटा हुआ है। दोनों ही निकलने के लिये अपनी जमीन से रास्ता नहीं देना चाहते हैं। राजस्व टीम, पटवारी ने आकर नपती भी की और दोनों को समझाइश दी। लेकिन वह नहीं मान रहे हैं। झगड़े की बात है तो पहले बुजुर्ग ने उन पर हाथ उठाया और जिसके बाद यह मामला बढ़ा, जांच कर रहे हैं।

