प्रदूषण बोर्ड का दावा, ग्वालियर में 91 डेयरी फार्म इसमें 1713 पशुधन, शहर में करीब 1000 डेयरी फार्म, गोबर उठाने के लिए जोन वाइज वाहन
ग्वालियर. मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पेश की गई रिपोर्ट में दावा किया है कि ग्वालियर में 91 डेयरी फार्म हैं, जिसमें लगभग 1713 पशुधन है। मामला डेयरी फार्म से आसपास के क्षेत्र में होने वाली समस्या व शहर की ड्रेनेज समस्या से जुड़ा है। इस रिपोर्ट में प्रदूषण बोर्ड ने बताया कि अधिकांश डेयरी फार्म ऐसे हैं, जिनमें पशुधन की संख्या 25 या उससे कम है। मात्र 9 डेयरी फार्म ही ऐसे हैं, जिनमें पशुधन की संख्या 100 या उससे ज्यादा है। एक दिन में इन डेयरी फार्म से 8.56 टन गोबर प्रतिदिन निकलने का दावा किया गया है। हालांकि, प्रदूषण बोर्ड द्वारा पेश की गई इस रिपोर्ट का समर्थन निगम के अधिकारी नहीं कर रहे। उनके अनुसार शहर में डेयरी फार्म की संख्या लगभग 1000 है। हर गली मोहल्ले में डेयरी फार्म संचालित होने से आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए शहर में ग्वाला नगर बसाने का निर्णय लिया गया है।
दो माह पहले दिए थे गिनती के आदेश
निगम अधिकारी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि एक साल पहले की स्थिति में डेयरी फार्म की संख्या लगभग 1000 थी। लगभग दो माह पूर्व निगमायुक्त किशोर कान्याल ने विधानसभावार डेयरी फार्म की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था, ताकि स्पष्ट स्थिति पता चल सके। इसका जिम्मा असिस्टेंट हेल्थ ऑफिसर्स को दिया गया था। डेयरी फार्म की संख्या के संबंध में डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि डेयरी संचालकों के साथ 4-5 माह पूर्व निगमायुक्त ने बैठक की थी। संचालकों ने कहा था ग्वाला नगर में सुविधा नहीं होने के कारण फिलहाल विस्थापन संभव नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए जोनवार गोबर संग्रहण वाहन चलाए जा रहे हैं। डेयरी फार्म की संख्या के संबंध में वे जवाब नहीं दे सके।
कहीं घर तो कहीं ट्रांसफार्मर के पास बांधते हैं पशुधन
शहर में डेयरी फार्म जगह-जगह खुल गए हैं। चूंकि, पशुधन रखने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता होती है इसलिए कोई इन्हें गली-मोहल्ले के मार्ग पर बांध देता है, तो कोई घरों में बांधकर रखता है। टापू वाले मोहल्ले में, तो ट्रांसफार्मर के ठीक बगल से ही दो गाय बांधी जा रही हैं, वहीं तेली की बजरिया में घरों के अंदर ही डेयरी फार्म का संचालन किया जा रहा है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में पशुधन की कुल संख्या 40 से भी ज्यादा है।

