LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

जब भड़की इमरती देवी बोली महाराज और सीएम से करूंगी शिकायत

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक और MP  की राज्यमंत्री इमरती देवी जब भड़क गयी। जब उनके खिलाफ स्थानीय लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाये गये और इसके बाद इमरती देवी न इस पर न केवल स्थानीय लोगों को धमकी दी। बल्कि नारे लगाने वालों से उन्होंने कहा कि मार-मार कर राइट कर देंगे। उनका यह धमकी भरे अंदाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद उनकी सफाई भी सामने आयी है। आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी अभी लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष भी है और साथ ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की कट्टर समर्थक मानी जाती है।
अपने ही बयान पर इमरती ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर जब इमरती देवी की दंबगयी का वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने अब सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमें पता नहीं किससे विवाद हुआ है। लेकिन अगर कोई एक एससी महिला को गाली देगा तो या तो किसी का मुंह चलेगा या हाथ चलेंगे। नारेबाजी को लेकर उन्होंने  कहा है कि हमारे प्रत्याशी को हराने के लिये मुझे टारगेट कर रहे थे। हमनें अपने प्रत्याशी को 12 वोट लेकर जिता लिया है।
क्या है मामला
दरअसल, शनिवार को पिछोर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव चल रहा था। तभी इमरती देवी को खबर मिली कि ड्यूटी नहीं होने के बावजूद भी तहसीलदार दीपक शुक्ला पिछोर पहुंचे हैं। यह जानकारी मिलते ही इमरती देवी भी पिछोर पहुंच गयी। यहां इमरती देवी जैसे ही अपनी कार से उतरी तभी इमरती देवी के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गयी। यह देखकर इमरती देवी आक्रोशित हो गयी और उन्होंने अपशब्दों का उपयोग किया।
सिंधिया और सीएम से करूंगी शिकायत
इमरती देवी ने बताया है कि पिछोर नगर परिषद में हमारे प्रत्याशी को हराने के लिये तहसीलदार दीपक शुक्ला बगैर परमिशन के अन्दर थे। तहसीलदार किसी के कहने पर हमारे प्रत्याशी को हराने के लिये मतदान स्थल के अन्दर गये थे। मैं इसकी शिकायत सीएम और महाराज से करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *