स्वास्थ्य सेवा से अच्छा सेवा का कोई और माध्यम नहीं –ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से अच्छा सेवा का कोई और माध्यम नहीं है। इसी सोच के साथ केन्द्र व राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही हैं। खुशी की बात है आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला चिकित्सालय मुरार के उन्नयन के लिये 20 करोड़ रूपए की सौगात मिली है। जिला चिकित्सालय मुरार के उन्नयन कार्यों की स्वीकृत के उपलक्ष्य में आयोजित कृतज्ञता ज्ञापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय मुरार का अब अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ विस्तार होगा। यहाँ पर जल्द ही 200 बिस्तर के स्थान पर 300 बिस्तर उपलब्ध होंगे। साथ ही अत्याधुनिक आईसीयू, बर्न यूनिट, आधुनिक पैथोलॉजी व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं सहित पार्किंग व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। जिला चिकित्सालय का भवन 3 मंजिला होगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर को अगले 15 महीने के भीतर जिला चिकित्सालय के उन्नयन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। गोले का मंदिर पर मार्क हॉस्पिटल वाली जमीन पर निजी क्षेत्र का प्रतिष्ठित अस्पताल स्थापित करने के प्रयास भी गंभीरता से जारी हैं। इसके लिये निजी अस्पताल प्रबंधन से चर्चा हो चुकी है। श्री सिंधिया ने कहा कि आगे चलकर ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं की कोई कमी नहीं रहेगी और लोगों को बेहतर इलाज के लिये नई दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, नगर निगम के सभापति मनोज सिंह तोमर, पूर्व विधायकगण सर्वश्री रामबरन गुर्जर, जवाहर सिंह रावत व मदन कुशवाह व बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना व कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मंचासीन थे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विमानतल का शिलान्यास 27 अगस्त को होगा
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर जानकारी दी कि ग्वालियर को जल्द ही अत्याधुनिक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विमानतल की सौगात मिलने जा रही है। लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से बनने जा रहे इस एयरपोर्ट का शिलान्यास इसी माह 27 अगस्त को किया जायेगा।

