ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे नई दिल्ली के पुराने निवास 27 सफदरजंग
नई दिल्ली. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वर्गीय कैलाशवासी पूर्व केन्द्रीय मंत्री अंचल के विकास के फिक्र रखने वाले माधवराव सिंधिया के समय से सिंधिया परिवार नई दिल्ली स्थित 27 सफदरजंग से ही जनसेवा के संकल्प के साथ सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब फिर सिंधिया परिवार के मुखिया केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सपरिवार इस कोठी में शिफ्ट हो गये है। उनका स्थाई निवास अब 27 सफदरजंग नई दिल्ली अब आमजन के लिये जनसेवा के संकल्प लक्ष्य सहित खुला है।

