जामनगर के होटल एलेंटो में लगी आग, 27 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, 2 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जामनगर. गुजरात के जामनगर-खंभालिया हाईवे पर सिक्का पाटिया के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे होटल एलेंटो में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में यह पूरे होटल में फैल गई। हादसे के दौरान 25 से ज्यादा लोगों के यहां फंसे होने की सूचना थी। हालांकि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अंदर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीन लोगों को धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होटल जामनगर सिटी सेंटर से 25 किलोमीटर दूर है। होटल में 36 रूम के साथ डाइनिंग और रेस्टोरेंट भी है। आग की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रिलायंस, जीएसएफसी और जामनगर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा और बचाव का काम जल्द शुरु हो गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
हालांकि आग किन वजहों से लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आधिकारिक तौर पर या होटल मैनेजमेंट के तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
25 से अधिक लोग झूलसे
जामनगर जीजी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि होटल से करीब 25 लोग अस्पताल लाए गए हैं। हालांकि कितने लोग घायल हैं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल अस्पताल में घायलों के इलाज के सभी इंतजाम किए गए हैं। सभी डॉक्टरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।