Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर पुल का एप्रोच स्लैब धंसा

ग्वालियर. ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे (एनएच-46) पर मुड़खेड़ा टोल प्लाजा से पहले अमर नदी पर बने पुल का एप्रोच स्लैब धंसक गया। ऐसा बारिश के कारण एप्रोच वाले हिस्से के नीचे की मिट्टी बह जाने से हुआ। 2015 में तैयार हुए इस पुल पर NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने हादसे की आशंका को देखते हुए फोरलेन हाईवे को 3 किलोमीटर तक सिंगल-वे कर दिया है।

मध्यप्रदेश में दो दिन से हो रही बारिश से नदी-नाले उफना गए हैं। कई बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई शहरों में सुबह से लेकर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल-इंदौर में भी दिनभर में एक इंच बारिश हुई। इधर मंदसौर के नाहरगढ़ में तेज बारिश के बाद नदी में ऊफान आ गया। यहां मौजूद ग्रामीण जेसीबी से नदी पार करते दिखा। मध्यप्रदेश में अब तक 24 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य बारिश का कोटा 23 इंच का है। यानी 1 इंच ज्यादा पानी गिर गया है। गुरुवार सुबह से शाम तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई। गुना में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं, भोपाल, जबलपुर में एक इंच के करीब, नर्मदापुरम, उमरिया, छिंदवाड़ा में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। सिवनी, उज्जैन, रायसेन, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, रतलाम, इंदौर, धार, छतरपुर, सागर, ग्वालियर में भी बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *