Rajasthan- प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मेले में मची भगदड़ में 3 महिला की मौत, कई घायल
सीकर. Rajasthan के सीकर जिले स्थित खाटूश्यामजी के मासिक मेले में सोमवार की सुबह भगदड़ मच गयी है। इस घटना में 3 महिला भक्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तमाम लोग घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वारा खोेलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मची थी।
घटनास्थल पर 3 महिलाओं की मौत होगयी। खबर मिलते ही पुलिस -प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करवाया। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से भगदड़ मच गयी थी।
गौरतलब है कि कोरोना की वजह लगे लॉकडाउन के बाद अब खाटूश्याम में प्रतिमाह लगाने वाले मासिक मेले में भी श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहती है। लेकिन मंदिर का क्षेत्रफल कम होने के चलते और पर्याप्त दर्शन की सुविधायें न होने के चलते यहां आये दिन छिटपुट घटना होती रहती है।

