Newsमप्र छत्तीसगढ़

डकैत योगी गुर्जर और पुलिस के बीच हुआ एनकाउंटर में घायल बेहट थाना प्रभारी

ग्वालियर. गुरूवार की सुबह पुलिस और डकैतों के बीच हुई झड़प में बेहट थाना प्रभारी महावीर परिहार घायल हो गये हैं। उन्हें प्राथमिक इलाके के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर बेहट और हस्तिनापुर के बीच जंगलों में तब हुआ। जब पुलिस का सामना योगी गुर्जर गैंग के 3-4 सदस्यों से हुआ है।

मुठभेड़ के दौरान डकैतों द्वारा पुलिस पर चलाई गोलियों के खाली खोके पुलिस ने बरामद।
डकैतों के साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें टीआई बेहट महावीर परिहार को गोली लगी है। जवाबी कार्यवाही के बावजूद डकैत मौका पाकर जंगल से फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक यह वहीं गैंग है। जिसने 9 सितम्बर की रात तिघरा थाना इलाके में एक परिवार पर हमला कर गर्भवती महिला अंजू गुर्जर का अपहरण लेकर गया था। योगी गुर्जर पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।


पुलिस के लिये बना सिरदर्द
सिरफिरे आशिक डकैत योगी गुर्जन ने ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के बेल्ट में पुलिस के लिये सिरदर्द बना हुआ है। सिरफिरे योगी ने 22 दिन पूर्व फिल्मी स्टाइल में तिघरा के गुर्जा गांव में अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड का अपहरण किया था। अपहरण से पूर्व डकैतों ने गांव में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। डकैत योगी ने प्रेमिका के घर में जो मिला, उसे बेरहमी से बंदूक के बटों से पीटा और सबके सामने प्रेमिका को उसकी ससुराल से अपहरण कर ले गया था।
हथियारों के साथ सक्रिय हैं गैंग
दशकों से खामोश पड़े चम्बल के बीहड़ (जंगल में) एक बार फिर से डकैत पनपने की आहट सुनाई देने लगी है। डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का साथी योगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर अपनी गैंग के साथ जंगल में उतर गया है। ऐसा पता चला है कि डकैत योगी की गैंग में 16 सदस्य है। उनके पास पिस्टल से लेकर बन्दूक और माउजर तक हैं। हथियारों से लैस डकैत गिरोह ग्वालियर, धौलपुर और मुरैना के जंगलों में डेरा डाले हुए है।
एंटी डकैत स्क्वॉड एक्टिव
चंबल के जंगल में लंबे समय से आतंक का पर्याय माने जाने वाले डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह के सदस्य योगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर अब मध्यप्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। अपनी प्रेमिका का विवाह ग्वालियर के गुर्जा गांव में हो जाने के बाद से योगी बागी हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *