LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में छात्रा को अगवा करने वालें 3 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

ग्वालियर. शहर में एक छात्रा को अगवा और छेडछाड के प्रयास के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे पडाव थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुई थी। पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
छात्रा के हाथ व पैर पकडकर ऑटो में डालने की कोशिश की
17 वर्षीय छात्रा पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष की विद्यार्थी है और पडाव थाना क्षेत्र के होटल साया के पास रहती है। मंगलवार सुबह वह अपने घर से कॉलेज जा रही थी। वह अभी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंची ही थी कि तभी एक ऑटो एमपी07-जेड वाए 8038 उसके आगे आकर रूका। ऑटो से दो युवक उतरे जबकि एक युवक ऑटो में ही बैठा रहा। एक आरोपी ने छात्रा के हाथ पकडे और दूसरे ने उसके पैर पकडकर उसे ऑटो में डालने की कोशिश की। अचानक हुए इस हमले से छात्रा घबरा गई लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए खुद को बचाया और वह तुरंत पीछे की ओर भागी और शोर मचाना शुरू कर दिया।
2 बदमाश ऑटो से उतर कर मौके से भाग गए
छात्रा के शोर मचाने पर ऑटो सवार एक बदमाश वहां से ऑटो लेकर भाग निकाला था,जबकि 2 अन्य बदमाश ऑटो से उतर कर रोड को क्रॉस करते हुए दूसरी तरफ होते हुए मौके से भाग गए थे। वहां से भगाने के बाद छात्रा अपने घर पहुंची थी और घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी थी। इसके बाद माता-पिता ने पुलिस से शिकायत की थी।
ये हैं पकड़े गए बदमाश
पकड़े गए बदमाशों की पहचान गौरव रावत पुत्र अरविंद रावत, निवासी घड़ी धमाका, थाना सुमावली), हरेंद्र गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर, निवासी काशीपुर, थाना जोरा) और वीरेंद्र किरार पुत्र होतम सिंह, निवासी बड़ा गांव रहने वालों के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *