परिवहन विभाग की नई पहल, छोटे वाहनों को भी परमिट जारी होंगे
ग्वालियर. प्रदेश परिवहन आयुक्त कार्यालय पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ग्वालियर सहित प्रदेश भर में ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अब छोटे वाहनों को भी परमिट जारी किए जाएंगे। परिवहन विभाग के अफसरों ने इसके लिए योजना पर काम शुरू कर दिया है। इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत विदिशा में ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू हो चुकी है।
वहां की सफलता के बाद परिवहन सेवा शुरू हो चुकी है। वहां की सफलता के बाद परिवहन विभाग ने यह मॉडल ग्वालियर सहित प्रदेश भर में लागू करने की योजना तैयार की है। असाधारण राजपत्र में प्रकाशित हुई सूचना के अनुसार ग्रामीण परिवहन नीति 2022 के पायलट प्रोजेक्ट अधीन संचालित ग्रामीण लोक सेवा वाहनों की बैठक क्षमता 7 प्लस 1 और 20 प्लस 1 की होगी। यानी छोटे वाहनों को ग्रामीण सेवा के लिए परमिट जारी किए जाएंगे।

