ग्वालियर रेलवे स्टेशन का सितंबर में शुरू होगा स्टेशन का पुनर्विकास, 15 अगस्त तक खाली होंगे 201 आवास
ग्वालियर. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम 440.96 करोड़ रुपये की लागत से आगामी सितंबर माह से शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के लिए प्लेटफार्म क्रमांक एक व चार की तरफ बने 201 आवासों को तोड़ा जाना है। इनमें से 122 आवासों को खाली कराने के लिए 15 अगस्त तक की समय सीमा दी गई है। इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाली तीन कंपनियों में से एक फर्म के चयन की प्रक्रिया प्रयागराज स्थित मुख्यालय में चल रही है और अगस्त माह के अंत तक कर फर्म का नाम फाइनल कर लिया जाएगा। स्टेशन का पुनर्विकास 24 माह की समय सीमा में किया जाना है।
रेलवे ने अब बढ़ते यात्री भार को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन की मौजूदा इमारत की जगह एक भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन के निर्माण की पूरी तैयारी कर ली है। यहां पहुंचकर रेल यात्रियों को न सिर्फ एयरपोर्ट जैसा अहसास होगा, बल्कि आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके लिए झांसी मंडल ने अब स्टेशन परिसर के आसपास बने क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं। पहले चरण में लगभग 122 क्वार्टरों को तोड़ा जाना है। मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जारी नोटिस में उल्लेख है कि सभी क्वार्टरों को 15 अगस्त तक खाली कर दिया जाए। मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही पत्र जारी किया गया था, लेकिन निचले अमले की लापरवाही के कारण क्वार्टरों में निवास करने वाले लोगों को अगस्त माह के पहले सप्ताह में नोटिस मिल पाए हैं। ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि 15 दिन के अंदर वह कैसे क्वार्टरों काे खाली कर पाएंगे। उधर रेलवे की तैयारी के अनुसार वाहनोंं के आवागमन के लिए अलग से कारीडोर तैयार किया जाएगा। साथ ही विशाल वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।

