LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

शताब्दी एक्सप्रेस से उतरे दो युवकों मिली 1 करोड़ रूपये की सोने की ज्वेलरी, पुलिस कर रही हैं पूछताछ

युवकों से बरामद की सोने के आभूषणग्वालियर. रेलवे प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर दो युवक चैंकिंग में पूछताछ के दौरान दो बैग में 2 किलो वजनी करीब 1 करोड़ रूपये की कीमत के सोने की ज्वेलरी साथ लेकर आये दो संदिग्ध युवकों को गश्त दे रहे आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के स्क्वॉड ने शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने से पूर्व पकड़ा है। पकड़े गये युवकों से आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने पूछताछ की।
जीआरपी थाना प्रभारी एसआई प्रमोद पाटिल ने बताया गुरूवार की रात आरपीएफ और जीआरपी के जवान जब प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर गश्त कर रहे थे, तभी भोपाल से खबर मिली कि दो युवक काले रंग का बड़ा बैग लेकर मुंह पर मास्क लगाकर सोने के आभूषण के साथ शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर से दिल्ली की ओर जाने वाले हैं पुलिस स्क्वॉड ने पुराने आरओबी के पास जवानों को तैनात कर दोनों युवकों पर नजर रखना शुरू कर दिया।
नहीं दिखा पाये ज्वेलरी के बिल
आरपीएफ जवानों द्वारा पकड़े गये दोनों युवक दिल्ली के निवासी है, पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम अभिजीत माइती पुत्र परेश माइती 41, करोलबाग दिल्ली व दूसरे ने अपना नाम बांकेश पुत्र शंकर दोलाई 31, निवासी करोलबाग, नई दिल्ली बताया जा रहा है। जब जीआरपी-आरपीएफ ने सोने के आभूषणों के बिल मांगे तो दोनो ही व्यापारी जीएसटी बिल नहीं दिखा पाये।
छोटे दुकानदारों को बेचते थे ज्वेलरी
जीआरपी की हिरासत में बैठे दोनों युवकों ने बताया दिल्ली से रेडीमेड सोने के आभूषण तैयार कर ग्वालियर के अंचल में छोटे ज्वेलर्स को बिक्री करने आते थे। उनके पास से एक किलो सोने के वजनी हार के सेट, ढाई सौ ग्राम सोने की अंगूठियां के सेट, तीन सौ ग्राम सोने के बेंदे, सोने की झुमकिंया व अन्य सोने की ज्वेलरी मिले है।

पुलिस ने पूछा क्या है बताये कपड़े हैं निकली ज्वेलरी
शताब्दी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर पहुंचने से 5 मिनट से पहले दो युवक काले रंग के बैग व मुंह पर मास्क लगाये सीढि़यों से उतरते हुए दिखाई दिये। पहले से ही अलर्ट आरपीएफ स्क्वॉड के जवानों ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पूछताछ करने के लिये रोक लिया । आरपीएफ जवानों से घिरा देख दोनों युवकों ने बताया कि उनके बैग में पहनने के कपड़े व अन्य सामान है। जब बैग की तलाशी ली गयी तो जवानों की आंखें फटी की फटी रह गयी। तलाशी के दौरान बैग में दो किलो वजनी सोने की ज्वेलरी निकली।
गुरूवार की रात चैकिंग में पकड़े गये दो युवक
मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 कारोबारियों से 2 किलो सोने के आभूषण से भरे बैग बरामद किये गये। दोनों ही कारोबारियों से बरामद की सोने की ज्वेलरी से गहनों के बिल नहीं दिखा सके। मामला टैक्स से जुड़े होने की वजह से अग्रिम कार्यवाही करने के लिये जीएसटी विभाग को सूचना दे दी गयी है। इस संबंध में आयुक्त, जीएसटी से फोन पर सूचित किया गया है।
प्रमोद पाटिल, एसआई, जीआरपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *