Latestराज्यराष्ट्रीय

2.50 रुपए लीटर सस्ता मिल रहा यहां पेट्रोल-डीजल, एक खेप में बच रहे 1000 रुपए

सेंधवा. मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, वहीं समीपस्थ प्रदेश महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल 2.50 रुपए लीटर सस्ता मिल रहा है। ऐसे में बार्डर के आसपास के जिले वाले वाहन चालक मध्यप्रदेश से पेट्रोल-डीजल खरीदने या भरवाने की अपेक्षा महाराष्ट्र से पेट्रोल-डीजल ले रहे हैं, इससे जहां वाहन चालकों को मोटी रकम का फायदा हो रहा है, वहीं एमपी के पेट्रोल पंप संचालकों को घाटा झेलना पड़ रहा है, क्योंकि वे चाह कर भी कम रेट पर नहीं बेच पाते हैं।

वैट टैक्स कम होने का मिल रहा फायदा
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में वैट टैक्स में काफी अंतर होने के कारण दो राज्यों के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में भी भारी अतंर है, क्योंकि जो लोग प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं, उनके लिए ये 2.50 रुपए प्रति लीटर कम होना ही काफी फायदेमंद है।

एक वाहन चालक को बचते हैं 1000 रुपए
महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के कम दामों का लाभ मध्यप्रदेश के वे वाहन चालक जमकर उठाते हैं, जिनका प्रतिदिन मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र आनाजाना लगा रहता है, ये लोग महाराष्ट्र में ही डीजल लेते हैं, चूंकि एक बड़े बस या ट्रक का टैंक करीब 400 लीटर का होता है, इस कारण उन्हें टैंक फुल कराने पर सीधे 1000 रुपए की बचत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *