Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वालाें पर पुलिस की कार्रवाई, दुकानों के अंदर कराया सामान, उठवाईं गाड़ियां

ग्वालियर. शहर के लश्कर और उपनगर ग्वालियर के अलग-अलग बाजारों में बुधवार शाम को ट्रैफिक बिगाड़ने वालों पर पुलिस का डंडा चला। लश्कर के सराफा बाजार और महाराज बाड़े के आसपास बाजारों में लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। उपनगर ग्वालियर में हजीरा चौराहा, किलागेट रोड और इसके अलावा गोला का मंदिर चौराहे पर भी सड़क घेरकर कारोबार करने वालों पर कार्रवाई हुई। शाम करीब दो घंटे तक पुलिस अफसर फोर्स के साथ सड़कों पर रहे। सड़क से गाड़ियां उठवाईं, दुकानों के बाहर रखा सामान भी हटवाया और वाहन चालकों के ई-चालान बनाए।

लश्कर में बुधवार की शाम करीब छह बजकर 30 मिनट नी जैसे ही महाराज बाड़ा और आसपास के बाजारों में ट्रैफिक लोड बढ़ा तो कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता, यातायात कंपू थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी फोर्स के साथ सबसे पहले महाराज बाड़ा पहुंचे। यहां पहले हाकर्स को हटाया, फिर सराफा बाजार पहुंचे। सराफा बाजार में सोमवार से कार्रवाई चल रही है। जैसे ही फोर्स पहुंचा तो सबसे पहले दुकानदारों ने मार्किंग के बाहर खड़ी दो पहिया गाड़ियां हटवाई, फिर दुकानों के बाहर से सामान हटाया। इसके बाद यहां खड़ी चार पहिया गाड़ियों को हटवाना शुरू किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से गाड़ियां उठवाई, वीडियो रिकार्डिंग करने के अलावा ट्रैफिक बिगाड़ने वाली गाड़ियों के ई-चालान भी बनवाए। सराफा बाजार और महाराज बाड़े के आसपास के बाजारों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अफसरों का कहना है कि एक-एक बाजार को टारगेट करेंगे, जिससे यहां व्यवस्था सुधरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *