ग्वालियर के 37 पार्षद को 340km दूर हरियाणा के रिसॉर्ट में ठहराया, आज देर रात तक सभी वापस आ सकते हैं
ग्वालियर. ग्वालियर नगर निगम में सभापति चुनाव से पहले BJP फूंक-फूंककर कदम रख रही है। BJP को जोड़तोड़ का डर इसलिए भी है, क्योंकि 57 साल बाद ग्वालियर में कांग्रेस का मेयर चुना गया है। ऐसे में BJP ने रेवाड़ी (हरियाणा) के रिसॉर्ट में पार्षदों की बाड़ेबंदी कर दी है। ग्वालियर में BJP के पार्षदों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में पार्टी चाहती है कि सभापति भी उनका ही बने।
BJP जिलाध्यक्ष के साथ रिसॉर्ट में 340 किलोमीटर दूर 37 पार्षदों (34 BJP और 3 निर्दलीय) को ठहराया गया है। ये सभी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर लौटे हैं। पार्षदों का दिन हंसी-ठहाकों में बीता। आज देर रात तक सभी वापस ग्वालियर आ सकते हैं। सभापति का चुनाव 5 अगस्त को होना है। BJP जिलाध्यक्ष कमल माखजनी का दावा है कि उनके पास पूर्ण बहुमत के साथ 37 पार्षद हैं। ग्वालियर में उनका ही सभापति होगा। रेवाड़ी के रिसॉर्ट में ठहरने पर उन्होंने कहा कि पार्षद तो यहां थकान दूर करने के लिए ठहरे हैं।
रिसॉर्ट में सख्ती, आने-जाने वालों से पूछताछ
रिसॉर्ट में पार्षदों की खूब आवभगत हो रही है। बुधवार सुबह उन्होंने स्विमिंग पूल में तैराकी की। महिला पार्षदों ने ब्रेकफास्ट-लंच की टेबल पर गुफ्तगू में या फिर रूम में समय बिताया। सुबह 10 बजे तक रिसॉर्ट के गेट खुले थे। इक्का-दुक्का लोग आ-जा रहे थे, मगर इसके बाद गेट बंद कर दिए गए। रिसॉर्ट के सुरक्षा गार्ड को निर्देश दिए गए कि यहां से बाहर जाने वाला मैनेजर से बात करने के बाद ही निकल सकेगा।

