बस स्टैण्ड से हटाये गये दुकानदारों अन्यत्र जगह देने की तैयारी
ग्वालियर. स्मार्टसिटी बस स्टैण्ड के बाहर से मंगलवार को हटाये गये दुकानदारों को अब नयी जगह देने की तैयारी की जा रही है। बुधवार को इन दुकानदारों के साथ एसडीएम सीबी प्रसाद की बैठक की गयी है। जिसमें दुकानदारों ने पुराने बस स्टैण्ड के बाहर की खाली जगह पर दुकान बनाये जाने की मांग की है।
पीडि़त दुकानदारों ने कहा है कि मुख्य बस स्टैण्ड के बाहर काफी जगह खाली है और वहां दुकानें बनाकर दी जा सकती है और इसके लिये पहले भी चर्चा हुई थी। एसडीएम सीबी प्रसाद ने पीडि़त दुकानदारों से कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा। इस जगह का प्रस्ताव वह वरिष्ठों के पास भेजेंगे। सुधीर शर्मा व अन्य दुकानदरों ने बताया कि वह अधिकारियों से चर्चा के बाद अब सभी लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब तक दुकानों के लिये जगह मिलती है।
स्टैंड बिकने पर फिर होगा विवाद
रोडवेज कर्मचारियों की देनदारी चुकाने के लिए पुराने बस स्टैंड की जगह को भी बेचने की तैयारी चल रही है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को इसी परिसर में बाहर की तरफ दुकानों के लिए जगह देने का प्रस्ताव आगे बढ़ाने की बात भी कह दी है। खुद दुकानदार मानकर चल रहे हैं कि भविष्य में बस स्टैंड बिकने पर फिर दुकानें खाली कराई जाएंगी और परेशानी बढ़ेगी।

