LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

नंदनी तोमर सुसाइड केस में लव जेहाद की धारा बढ़ाने की मांग को लेकर करणी सेना ने वायपास हाइवे पर लगाया जाम

भिण्ड. नगरपालिका की महिला कर्मचारी की सुसाइड केस इन दिनों तूल पकड़ता जा रहा है। भिण्ड के लहार चौराहे पर करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्त्ता ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा किये गये विरोध में वायपास हाइवे पर चक्काजाम रहा। यहां वाहनों की लम्बी लाइनें लग गयी। विरोध प्रदर्शन का कंट्रोल करने के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

क्या है पूरा मामला
जून महीने में नगर पालिका में भृत्य पद पर पदस्थ नंदनी तोमर ने घर के अंदर सुसाइड कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान नंदनी तोमर के बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था । इसके बाद मृतिका के परिजनों की ओर से बॉयफ्रेंड द्वारा मृतिका से ठगी करने और वोटर कार्ड में नाम बदलकर जोया खान किए जाने का खुलासा किया। इसके बाद भिंड में करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया। करणी सेना बुधवार की सुबह करणी सेना के कार्यकर्ता लहार चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। इस जाम में वायपास पर कई वाहन फंस गए। जाम को खुलवाने और उपद्रव पर कंट्रोल करने के लिए भिंड की कोतवाली व देहात थाना पुलिस समेत अतिरिक्त बल तैनात किया गया। इस दौरान पुलिस बल और विरोध प्रदर्शन कारियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हो गई।

विरोध में बजंरग दल भी
करणी सेना के साथ विरोध प्रदर्शन में बजरंगदल के कार्यकर्त्ता भी उतर आये। मृतिका के बॉयफ्रेंड ने जिम खोलने के नाम लाखों रूपये ठगे थे। यह आरोप है कि मृतका का आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन कर नया वोटर कार्ड बनवाया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना व बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने आरोपी तौफीक खान पर धर्म परिवर्तन व लव जिहाद की धाराये बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *