बेमौसम बारिश से प्रभावित फसल सर्वेक्षण अंतिम चरण में
संयुक्त सर्वेक्षण दल गुरुवार को पहुँचे विभिन्न ग्रामों में
ग्वालियर,-बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों के सर्वेक्षण का कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच गया है। राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दलों द्वारा ग्राम स्तर पर सर्वेक्षण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उर्वा सहित जिले के कई ग्रामों में सर्वे दल पहुँचे और किसानों की मौजूदगी में फसल क्षति का मूल्यांकन किया। इस दौरान क्रॉप कटिंग सेम्पलिंग की प्रक्रिया भी की गई, जिससे वास्तविक नुकसान का सटीक आंकलन हो सके।
सर्वे कार्य आरआई, पटवारी, वरिष्ठ एवं सहायक कृषि विस्तार अधिकारी तथा क्रॉप सर्वेयर द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसकी सतत निगरानी संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार कर रहे हैं।सर्वे कार्य पूरी पारदर्शिता और किसानों की संतुष्टि के साथ किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करें।
सभी तहसीलों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर राज्य शासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के प्रावधानों के अनुसार प्रभावित किसानों के खातों में राहत राशि अंतरित की जाएगी।

