शहर के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंपों पर भी शक्ति दीदियों ने संभाली कमान
गुरुवार को 6 और जरूरतमंद महिलायें बनीं “शक्ति दीदी”
ग्वालियर – शहर में कम्पू व एसएएफ रोड पर पुलिस वेलफेयर के लिये संचालित तीनों पेट्रोल पंपों पर भी शक्ति दीदियों ने कमान संभाल ली है। पुलिस महानिरीक्षक एवं एसएएफ के प्रभारी आईजी अरविंद कुमार सक्सेना के विशेष सहयोग से कलेक्टर रुचिका चौहान ने इन पेट्रोल पंपों पर भी जरूरमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में “शक्ति दीदी” बनाया है। गुरुवार को शहर के 5 पेट्रोल पंपों पर 6 और जरूरतमंद महिलाओं ने “शक्ति दीदी” फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी संभाली है। जिले में कुल मिलाकर अब तक 85 जरूरतमंद महिलाओं को विभिन्न पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में शक्ति दीदी की जिम्मेदारी देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्वालियर जिले में “शक्ति दीदी” के नाम से कलेक्टर ने नवाचार किया है। “शक्ति दीदी” नवाचार के तहत जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में पेट्रोल पंपों पर नौकरी दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसी तरह अपर जिला दण्डाधिकारी सी बी प्रसाद ने चेतकपुरी स्थित आर के फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर सुश्री मीना बाथम को एवं एसडीएम ग्वालियर श्री प्रदीप शर्मा ने गदाईपुरा स्थित रामजानकी फ्यूल्स पर सुश्री कविता बाथम को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी।

