गैंगवार का मुख्य आरोपी रिंकू कमरिया का पुलिस ने निकाला जुलूस, 5 लाख रूपये के लेन-देन और वर्चस्व को लेकर की थी फायरिंग

ग्वालियर. पुलिस ने गैंगवार के मुख्य आरोपी रिंकू कमरिया को दतिया के गौराघाट थाना इलाके के जंगल से गुरूवार की शाम को गिरफ्तार किया है। रिंकू पर अपने साथियों के साथ मिलकर विजयप्रताप और उनके दोस्त हकीम पाल पर जानलेवा हमला करने का आरोपहै। यह घटना रविवार 2 नवम्बर की देर रात 11.20 बजे हुई थी। आरोपी और घायल विजयप्रताप के बीच वर्चस्व की लड़ाई और 5 लाख रूपये के लेन-देन को लेकर विवाद था।
रिंकू के कब्जे से स्कॉर्पियों बरामद
पुलिस ने आरोपी रिंकू कमरिया के कब्जे से एक बिना नम्बर की स्कॉर्पियों कार बरामद की है। रिंकू कमरिया और उसके फरार साथियों पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित है। घटना में शामिल रिंकू कमरिया के अन्य फरार साथी अन्नी कमरिया, छोटू कमरिया और लालू कमरिया और रमेश कमरिया की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार दविश दे रही है। पुलिस आरोपी रिंकू को सीन री-क्रिएशन के लिये पैदल ही घटनास्थल पर भी ले गयी थी।
रिंकू कमरिया और उसके साथियों ने घासमंडी हाऊखाना मिर्जापुर मस्जिद के पास रोड इलाके में लगभग 15 मिनट तक ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।
ग्वालियर थाना टीआई प्रशांत शर्मा ने बताया कि खबर मिलने पर 2 युवकों पर अपने साथियों के साथ गोली मारकर फरार हुए घटना के मुख्य आरोपी को दतिया जिले के जंगल से एक स्कॉर्पियों सहित गिरफ्तार कर लिया हे। अभी घटना में अन्य साथी फरारी की तलाश की जा रही है। फिलहाल पकड़े गये बदमाश से घटना में प्रयुक्त किये हथियारों की बरामदगी के संबंध में पूछताछ जारी है।

