GWALIOR में 200 अस्पताल फायर सेफ्टी में फेल पर कभी कोई कार्रवाई नहीं
ग्वालियर. जबलपुर के निजी अस्पताल में अग्निकांड में आठ लोग जिंदा जल गए। इस हादसे के बाद फिर से ग्वालियर के अस्पतालों की फायर सेफ्टी की फाइल खोली गई और सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले अस्पतालों को नोटिस भेजने की तैयारी हो गई। आठ माह पहले भी हादसे के बाद सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच कराई गई थी, उसमें 300 अस्पताल फेल हो गए थे। तब भी नोटिस देकर चुप्पी साध ली। अब फिर पत्र लिखकर उनको चेतावनी दी जा रही है।
नगर निगम के दमकल विभाग की ओर से शहर के 500 से अधिक अस्पताल,कोचिंग संस्थान, होटल व मैरिज गार्डन की जांच करने पर कमिया मिलने पर 300 अस्पतालों को नोटिस थमाए थे, लेकिन इनमें से अधिकांश ने अपने यहां सुरक्षा इंतजाम करने को लेकर कोई जवाब तक नहीं दिया। निगम के रिकॉर्ड में 100 के करीब कुल संस्थानों को फायर एनओसी जारी की जा चुकी है। वहीं 200 अस्पताल पर फायर सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। निगम के फायर अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी एक-दूसरे पर कार्रवाई को टाल रहे हैं।
इनका कहना है
अस्पतालों में फायर एनओसी व अन्य कमियां मिलने पर कार्रवाई करने के लिए सीएमएचओ को पूर्व में पत्र भेजा जा चुका था। हम अस्पताल पर कार्रवाई नहीं कर सकते।
किशोर कान्याल आयुक्त नगर निगम

