तीन चेन लुटेरों द्वारा लूटी गयी सोने की चेन सहित लुटेरे गिरफ्तार
पकड़े गये शातिर लुटेरों से घटना में प्रयुक्त मोटर व लूटी गई दो सोने की चेन की बरामद।
पकड़े गये शातिर लूटेरे पूर्व में आरपीएफ द्वारा चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
पकड़े गये लुटेरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेन लूट की बारदात करना स्वीकार किया।
चेन स्नेचिंग की बारदातों का खुलासा करने के लिये छः पुलिस टीमों को लगाया गया था।
ग्वालियर। थाना झांसीरोड व थाना पड़ाव क्षेत्र में हुई चेन लूट की बारदातों का खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर पुलिस बल की 6 टीमों को लगाया गया था। इस दौरान 2 अगस्त को थाना पड़ाव क्षेत्रांर्तगत दुर्गापुरी के पास एक्टिवा सवार महिला के साथ चेन लूट की बारदात को अंजाम देने वाला लुटेरा आने साथियों के साथ किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में कांतीनगर के पास देखा गया है।
चेन लुटेरों की पतारसी हेतु थाना पड़ाव, झांसीरोड एवं क्राईम ब्रांच की 6 टीमों को लगाया गया था। 2 अगस्त को रात्रि में पुलिस टीमों को कार्यवाही करने हेतु थाना पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत कांतीनगर भेजा गया। पुलिस टीम को कांतीनगर के पास 3 संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकिल लिये दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उनके एक साथी द्वारा 2 अगस्त को थाना पड़ाव क्षेत्र स्थित दुर्गापुरी के पास एक्टिवा सवार एक महिला के गले से चेन लूटी गई थी और अधिक पूछताछ करने पर पकड़े गये लूटेरों ने 1 अगस्त को थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत गणेश मन्दिर के पास काबेरी अपार्टमेंट के सामने पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चेन लूटरे का बारदात करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा माह मार्च में लक्ष्मीबाई कालोनी में हुई लूट के संबंध में भी इन लुटेरों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये लुटेरों को आरपीएफ द्वारा पूर्व में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लूटेरों की निशादेही पर थाना पड़ाव व थाना झांसीरोड क्षेत्र से लूटी गई चेनों को बरामद किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को भी लुटेरों के पास से जप्त कर लिया गया है। पकड़े गये लुटेरों से जिले में हुई अन्य चेन स्नेचिंग की वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य लूट की बारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है। पकड़े गये तीनों लूटेरे थाना पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत न्यू गायत्री नगर के रहने वाले हैं।
ज्ञात हो कि 2 अगस्त को सांय लगभग 5.30 बजे एक्टिवा से जा रही महिला से दुर्गापुरी के पास एक अज्ञात मोटर सायकिल सवार लुटेरे द्वारा गले से सोने की चेन लूटकर भाग जाने की घटना हुई थी, जिस पर से थाना पड़ाव में अज्ञात लूटेरे के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य चेन लूट की बारदात में 1 अगस्त की सांय मंदिर से घर वापस लौट रही महिला के साथ मोटर सायकिल सवार 3 बदमाशों द्वारा गले से सोने की चेन लूटकर भाग जाने की घटना हुई थी, जिस पर से थाना झांसीरोड में अज्ञात 3 लूटेरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
लुटेरों से बरामद सामान
02 सोने की चेन कीमती लगभग 01 लाख 30 हजार रूपये तथा एक मोटर सायकिल।

