GWALIOR में दुकानदारों की मनमानी के कारण आम जनता परेशान, सड़क पर 10 फीट तक अवैध कब्जा
ग्वालियर. शहर का उपनगर ग्वालियर- जहां हजीरा चौराहा, पाताली हनुमान, किलागेट रोड से लेकर बहोड़ापुर तक हर जगह सड़कों पर कब्जा है। इस कारण यहां सुबह से रात तक जाम लगता है। जगह-जगह हाथ ठेले, सवारी वाहन और दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही सामान रखकर कारोबार किया जा रहा है। कई जगह यह हालात हैं कि दस-दस फीट तक सड़क घिरी हुई है। सड़क पर ही वाहनों में सामान लोड-अनलोड हो रहा है। इसके बावजूद जवाबदेह अफसर- अपनी गाड़ियों से बाहर तक निकलकर यहां नहीं देखते। अफसरों की लापरवाही और दुकानदारों की मनमानी के कारण आम जनता रेंग-रेंगकर चलने वाले ट्रैफिक से परेशान है।
दुकान से ज्यादा सामान सड़क पर
पाताली हनुमान से हजीरा चौराहे तक पहले सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा था, यहीं हाथ ठेले लगे हुए हैं। फुटपाथ को दुकानों में बदल दिया गया है, यहां दुकानों से ज्यादा सामान बाहर रखा रहता है। जहां सामान नहीं है, वहां फुटपाथ पर दुकानदारों ने अपनी पार्किग बना ली। यहां जाम का दूसरा कारण सवारी वाहन हैं, सवारी वाहन के चालक जहां सवारी देखते हैं, वहां ब्रेक लगा देते हैं। जगह-जगह अवैध आटो स्टैंड बने हुए हैं।
सवारी वाहन व दुकानदारों का कब्जा
हजीरा चौराहे पर पहले हाथ ठेले और हाकर्स थे, इनमें से कुछ इंटक मैदान में शिफ्ट हो गए हैं। अब यहां सवारी वाहन और दुकानदारों का कब्जा है। ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग ही गलत है, जिसके कारण जाम लगता है। ट्रैफिक पाइंट यहां मौजूद ही नहीं था। चौराहे पर आधी सड़क टेंपो, आटो और ई-रिक्शा चालकों ने घेर रखी थी।

