MP में 4.50 लाख पेंशनर्स को मिलेगा 5% बढ़ा हुआ डीआर, महंगाई राहत 22% हुई
भोपाल. राज्य सरकार ने प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनर्स को 5 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) देने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। इससे पेंशनर्स का डीआर 17% से बढ़कर 22% हो गया है। इससे उन्हें हर महीने न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 5000 हजार रुपए तक का फायदा होगा। बढ़े हुए डीआर का भुगतान (मई पेड टू जून) जून के महीने से किया जाएगा। यानी पेंशनर्स को जून और जुलाई के दो महीनों की बढ़ी हुई महंगाई राहत राशि के एरियर का भुगतान सिंतबर के महीने में मिलने वाली पेंशन में किया जाएगा।
इस पर नहीं बनी बात
राज्य सरकार ने पेंशनर्स को 11% महंगाई राहत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ को भेजा था, लेकिन वहां से तीन दिन पहले सिर्फ 5% महंगाई राहत देने की सहमति मिली। इसके बाद महंगाई राहत देने के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए। अभी इस आदेश की प्रति बैंक को नहीं भेजी गई है। बैंक ही पेंशनर्स की पेंशन और महंगाई राहत बढ़ाने की प्रक्रिया के बाद भुगतान करते हैं। प्रदेश में अभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत मिल रहा है, जबकि पेंशनर्स को महंगाई राहत 5 प्रतिशत बढ़ने के बाद 22 प्रतिशत हो गया है। इसके बाद भी पेंशनर्स की महंगाई राहत 12 प्रतिशत कम रहेगी।

