Latestराज्यराष्ट्रीय

MP में 15 अगस्त के बाद होगा मंत्रियों और अधिकारियों का चिंतन शिविर

भोपाल. 15 अगस्त के बाद शिवराज सरकार का फिर मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर होगा। इस बार अध‍िकारियों के साथ भी दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा। मंत्रियों के स्टाफ को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। विभागीय योजनाओं की समयसीमा में प्रगति सुनिश्चित करने का दायित्व मंत्रियों का होगा। प्रमुख सचिवों को मंत्रियों से समन्वय कर कार्ययोजना बनानी होगी।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई मुख्यमंत्री परिषद की बैठक की जानकारी मंत्रियों-अध‍िकारियों से साझा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विकास और जनकल्याण के लिए देश में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं में मध्य प्रदेश अग्रणी स्थान पर है। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास, मातृ वंदना और प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना में मध्य प्रदेश की उपलब्धि के साथ नगरों और ग्रामों का गौरव दिवस मनाने और चिकित्सा पाठ्यक्रम की पुस्तकें हिंदी में प्रकाशित करने की भी प्रशंसा की।

उन्होंने यह पुस्तकें अन्य राज्यों को भेजने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जनकल्याण के कार्यक्रम और योजनाओं में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय सीमा में लाभ मिले, इसके लिए लक्ष्य प्राप्ति की साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक आधार पर समीक्षा की जाए। सभी विभागों के प्रमुख सचिव, मंत्री से समन्वय कर कार्ययोजना बनाकर काम करें। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निध‍ि, स्वामित्व योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति हर हाल में की जाए। हमें इन सभी योजनाओं में शीर्ष पर रहना है। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि आपका दायित्व है कि योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में हो। इंटरनेट मीडिया पर योजनाओं को लेकर सक्रिय रहें और प्रभारी मंत्री जिलों में रात्रि विश्राम अवश्य करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *