LatestNewsराजनीतिराज्य

2 कावड़ियों सहित एक अन्य को टक्कर मारी

घायल कावड़िया कमलग्वालियर- रामदास घाटी के पास सड़क किनारे खड़े दो कावड़ियों सहित एक युवक को तीन पहिया वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीन पहिया वाहन में तोड़फोड़ कर दी। युवक ऋषभ श्रीवास्तव को सर और हाथ पैर में आई गंभीर चोट। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती। पुलिस ने वाहन सहित चालक को पकड़ा।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर की इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास गाड़ी पर शाम के 7:30 बजे के करीब उत्तर प्रदेश से कांवर भरकर वापस घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़े शिवपुरी के खनियादाना में रहने वाले 38 वर्षीय कावड़िए कमल, शिवपुरी से 15 किलोमीटर दूरी पर गुजिया गांव में रहने वाले 36 वर्षीय कावड़िए राजेश और बहोड़ापुर में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ऋषभ श्रीवास्तव को ओवरलोड नारियल की बोरियों से भरी कर आ रही तीन पहिया लोडिंग वाहन क्रमांक MP07 L 6499 टक्कर मार दी टक्कर लगने से कावड़ियों सहित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वही आज से से नाराज स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक को पकड़कर जमकर मारपीट कर दी साथ ही उसके वाहन का कांच तोड़ दिया। घटना की सूचना लगते ही थाने का पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा जहां घायल कावड़िया और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर वाहन सहित चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने घायल कावड़ियों व घायलों के परिजनों की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *