अतिक्रमण हटाया 9 दुकानें हुई जमींदोज
ग्वालियर. बस स्टेण्ड के नजदीक बनी 10 दुकानों में से 9 दुकानों नगरनिगम के मदालखत दस्ता ने जेसीबी की मदद से गिरा दिया। मदालखत दस्ता कार्यवाही इतनी जल्दी की दुकानदारों को सामान उठाने का वक्त भी नहीं मिला। रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाला रास्ता पुलिस ने बंद कर दिया दूसरी ओर आकाशवाणी के पास निकलने वाले यातायात को रोक दिया गया।

