लेडी मैनेजर ने 5वें फ्लोर ने कूंद कर दी जान, अधिकारी नौकरी से हटाने की देते थे धमकी
ग्वालियर. भोपाल में मप्र इंडस्ट्रियल डवलपमेंट () की मैनेजर ने एक अपार्टमेंट की 5वीं फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया है। वह मूलरूप से ग्वालियर निवासी थी। उनके पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी काम के तनाव में थी। काम बहुत अधिक था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव ग्वालियर ले गये। पिता ने बेटी के अधिकारी पर वर्कलोड बहुत अधिक लाद दिया था। उन्होंने कहा था कि वह काम नहीं कर पा रही है। वह उसे नौकरी से हटा देंगे। इससे उनकी बेटी डिप्रेशन में आ गयी थी। रानी शर्मा 27, शाहपुरा के प्रधान अर्बनलाइफ अपार्टमेंट में रहती थी। रानी वल्लभ भवन में एमपीआईडीसी में बतौर मैनेजर पदस्थ थी। वह सोमवार की सुबह अपार्टमेंट की 5वीं फ्लोर से कूंद गयी। उस बीच उनकी मां भी घर थी। रानी तत्काल एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गयी।
देर रात परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव ग्वालियर ले आये हैं। टीआई शाहपुर महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अभी न तो सुसाइड नोट मिला और न ही किसी बयान हुए हैं। फोन पर पिता वेदराम शर्मा ने बताया है कि उनकी बेटी के पास बहुत अधिक काम था। वह उसको लेकर डिप्रेशन में थी। हालांकि, अभी किसी और के बयान नहीं हो पाये हैं।
ग्वालियर कोतवाली में कार्यवाहक एसआई हैं पदस्थ
वेदराम शर्मा ग्वालियर के कोतवाली थाने में कार्यवाही एसआई हैं। रानी शाहपुरा में श्रेया ठाकुर के साथ रहती थी। रानी के तनाव में रहने के चलते उनकी मां यहां आयी हुई थीं। लगभग 15 दिन से वह उसी के साथ रह रही थीं।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह 5 बजे के लगभग रानी शर्मा सोकर उठीं और 5वें फ्लोर की बालकनी से कूद गयी। लोगों ने जब आवाज सुनी तो उनके परिजन को घटना के बारे पता चला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।

