LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

विद्युत कम्पनी प्रबंधन बौना पड़ा ठेका कम्पनियॉ ठेका श्रमिकों को नही दे रही बोनस, अन्यथा संगठन आन्दोलनात्मक जैसी कार्यवाही के लिए बाध्य

मप्र संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक ने विद्युत कम्पनी प्रबंधन से की मांग ठेका श्रमिकों को रक्षाबंधन के पूर्व बोनस व वेतन दिया जाए
ग्वालियर मप्र संविदा ठेका कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे ने ऊर्जामंत्री व मुख्य नियोक्ता कम्पनी प्रबंधन मुख्य महाप्रबंधक ग्वा.क्षे. से अनुरोध किया गया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ग्वालियर क्षेत्र अन्तर्गत शहर वृत्त ग्वालियर में अनुबंधित वाह्यश्रोत ठेका कम्पनी सिग्मा, सं./सं.वृत्त ग्वालियर में अनुबंधित वाह्यश्रोत ठेका कम्पनी ईगल हंटर एवं मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया में अनुबंधित वाह्यश्रोत ठेका कम्पनियों द्वारा लग भग 6 हजार ठेका श्रमिकों को विगत 5 माह से बोनस व ब्रिक्स योजना के तहत ठेका श्रमिकों को वेतन नही दिया जा रहा है
जबकी इसके पूर्व संगठन द्वारा कम्पनी प्रबंधन मुख्य नियोक्ता को पत्राचार करने के बाद भी कोई कार्यवाही ठेका कम्पनियों के खिलाफ नही हुई थी तब संगठन ने ठेका श्रमिकों के बोनस दिलवाने को लेकर सहायक श्रमायुक्त ग्वालियर के समक्ष बोनस एक्ट 1965 सहपठित नियम 1975 के तहत मिलने वाले पारिश्रमिक का 8-33 प्रतिशत को लेकर परिवाद दायर किया गया था जिस पर कम्पनी प्रबंधन मुख्य नियोक्ता एवं ठेका कम्पनियों के नाम श्रमायुक्त ग्वालियर के द्वारा नोटिस जारी कर बोनस देने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात ठेका कम्पनियों द्वारा बोनस की एक किस्त देकर श्रमायुक्त ग्वालियर के समक्ष संगठन से यह वादा करते हुए समझौता कर लिया गया था कि अब श्रमिकों को निरन्तर बोनस का भुगतान किया जावेगा
परन्तु बड़े खेद का विषय है कि ठेका श्रमिकों को ठेका कम्पनियों द्वारा पुन: बोनस देना बन्द कर दिया है लेकिन विद्युत कम्पनी प्रबंधन का ध्यान इस ओर नही जा रहा है कि अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण को रोका जासके साथ ही ब्रिक्स योजना के तहत अनुबंधित ठेका श्रमिको का वेतन विगत लगभग 4 माह से नही दिया गया है परन्तु किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही है
संगठन मुख्य नियोक्ता कम्पनी प्रबंधन (मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र) एवं ऊर्जा मंत्री से मांग करता है कि रक्षा बंधन त्यौहार के पूर्व शीघ्र ठेका श्रमिकों को बोनस एवं ब्रिक्स योजना के तहत कार्यरत ठेका श्रमिकों को वेतन वाह्यश्रोत ठेका कम्पनियों से दिलवाने का कष्ट करें अन्यथा संगठन आन्दोलनात्मक जैसी कार्यवाही के लिए बाध्य होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *