दिवाली मिलन समारोह अन्नकूट के कार्यक्रम के सहयोग से बहुत ही उत्साहवर्तक समारोह, मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
ग्वालियर- सारस्वत समाज के सभी साथियों के द्वारा दिवाली मिलन समारोह अन्नकूट के कार्यक्रम का स्वरूप समाज के सहयोग से बहुत ही उत्साहवर्तक समारोह के साथ 9 नवंबर को सत्कार होटल सिटी सेंटर ,ग्वालियर मैं मुख्य अतिथि डॉक्टर पीके सारस्वत स्किन स्पेशलिस्ट और केके सारस्वत गेस्ट ऑफ़ ऑनर और श्रीमती उर्मिला सारस्वत गेस्ट ऑफ ऑनर के अतिथि साथ संपन्न हुआ ,एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ पंडित वेद प्रकाश सारस्वत के द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान और उत्कृष्ट पुरस्कार स्वर्गीय मुरलीधर शर्मा और स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी शर्मा की स्मृति में उनके सुपुत्र मनोज सारस्वत और पुत्रवधू मीनाक्षी सारस्वत के सहयोग से समाज के सभी उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया गया।
*सारस्वत ब्राह्मण समाज के 10वीं और 12वीं के 2024 -25 वर्ष में उपलब्धि प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना, साथ ही विगत वर्ष में अन्य क्षेत्रों में जैसे गायन ,नृत्य ,खेल आदि अन्य किसी प्रोफेशनल डिग्री या कोर्स में उपलब्धि प्राप्त और किसी उच्च पद पर स्थान ग्रहण करने वाले प्रतिभाशाली सारस्वत समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए।
मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित
देवांशी सारस्वत( डॉक्टर), ज्योतिन प्रकाश सारस्वत (डॉक्टर), आशीष सारस्वत (डॉक्टर), हेमंत शर्मा (डॉक्टर), रिया सारस्वत (डॉक्टर), गरिमा सारस्वत (इंजीनियर), आयुषी सारस्वत (कथक नृत्य कला), रोहन सारस्वत (इंजीनियर), नितिन सारस्वत ( डॉक्टर), हर्ष सारस्वत (12वीं), दिव्या शर्मा (NEET सिलेक्शन 2025), सौरभ राय सारस्वत (मूर्तिकार), गौरव सारस्वत (12वीं), योगिता सारस्वत (12वीं), कुशल सारस्वत (12वीं), गिरजा सारस्वत (12वीं), कविता सारस्वत (पटवारी सिलेक्शन), सीमा सारस्वत (डॉक्टर), निशांत सारस्वत ( डॉक्टर), मान्य सारस्वत (इंजीनियर), अंजलि सारस्वत (एमसीए गोल्ड मेडलिस्ट), अभिनव सारस्वत (एडिटर), हर्ष शर्मा (12th),।
सारस्वत ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी समिति में दिवाली मिलन समारोह अंकूट कार्यक्रम का आयोजन सभा के समिति सदस्यों के द्वारा प्रायोजित किया गया ,जिसमें सभी मेधावी समाज के बच्चों को पुरस्कार का योगदान मनोज सारस्वत के द्वारा लिया गया है।
श्री गोपाल सारस्वत , शरद सारस्वत, श्री के के सारस्वत , शैलेंद्र सारस्वत , मनोज सारस्वत ,आशीष सारस्वत ,कुशाग्र राय सारस्वत , पुरुषोत्तम शर्मा , अजीत सारस्वत , मनीष सारस्वत , भुवनेश्व सरस्वत , वेद प्रकाश सारस्वत , राकेश सारस्वत , पीके सारस्वत, धर्मेंद्र सारस्वत , आरके सारस्वत, के साथ ही महिला सदस्य श्रीमती निर्मल सारस्वत, आशा सारस्वत ,यशोदा सरस्वत, गोल्डी राय सारस्वत, कपिलेश् सारस्वत, गया प्रसाद सारस्वत, मनोहरलाल शर्मा, नवलकिशोर सारस्वत, बसंत राय सरस्वत के साथ सारस्वत परिवार समाज के सभी सदस्य और बच्चे उपस्थित रहे सारस्वत ब्राह्मण सभा ग्वालियर के समिति के सदस्य और अन्य सभी समाज के प्रतिनिधियों और समाज के जन नागरिकों से अपना अपना योगदान दिवाली मिलन समारोह अंकूट में उपस्थिति दर्ज कर अपना सहयोग प्रदान कर समाज उत्साहित करता है। समाज उनके इस सहयोग के लिए उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता है।

