LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

खुलासा-हनीट्रेप में फंसाकर लूटने वालें गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

गिरोह में शामिल तीन पुरूष व एक महिला को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
व्हट्सएप के जरिए दोस्ती कर अश्लील वीडियो भेजकर व्यापारी को कर रहे थे ब्लेकमेल।
व्यापारी को झूठे केस में फसाने के एवज में 25 लाख रूपये की मांग की गई थी।
गिरोह का मास्टर माइण्ड नरवर जिला शिवपुरी हाल अहमदाबाद का रहने वाला है।
पकड़े गये गिरोह से पुलिस टीम द्वारा 02 लाख रूपये नगद तथा चार मोबाइल किये जप्त।

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, को व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लेकमेल करने संबंधी सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थी। 1 अगस्त को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को सूचना प्राप्त हुई कि फरियादी नरेन्द्र जैन निवासी नरवर जिला शिवपुरी से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर लाखों रूपये ठगने वाले गिरोह के सदस्य थाना कम्पू स्थित गोल्डन ब्लेज होटल के रूम नम्बर 304 में ठहरे हुए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच तथा थाना कम्पू पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त हनीट्रैप के मामले में ब्लेकमेल करने वाले गिरोह की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
क्या है पूरा मामला
कम्पू स्थित गोल्डन ब्लेज होटल पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा गोल्डन ब्लेज होटल के रूम नम्बर 304 का दरबाजा खुलवाने पर रूम के अन्दर 3 पुरूष व 1 महिला उपस्थित मिले। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि नरवर जिला शिवपुरी हाल अहमदाबाद निवासी मास्टर माइण्ड के कहने पर उन लोगों के द्वारा कपड़ा व्यापारी नरेन्द्र जैन निवासी नरवर को हनीटैप में फसाकर झूठा केस कायम करने की धमकी देकर उससे 25 लाख रूपये की मांग की गई थी, जिस पर फरियादी द्वारा गिरोह के सदस्यों ने 2 लाख रूपये की रकम भी दे दी गई थी। फरियादी से ऐंठी गई रकम गिरोह के सदस्यों ने आपस में बांट ली थी। तलाशी लेने पर पकड़े गये गिरोह के सदस्यों से 1 लाख 80 हजार रूपये नगद तथा 3 मोबाइल व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये। पकड़े गये गिरोह के 3 पुरूष व एक महिला सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सरगना नरवर जिला शिवपुरी हाल अहमदाबाद का रहने वाला है तथा उसी के कहने पर हम लोगों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियों बनाकर ब्लेकमेल करते हैं। पूछताछ में इनके द्वारा कई लोगों को अश्लील वीडियों बनाकर ब्लेकमेल किया गया है जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। गिरोह की महिला सदस्य को हिरासत में लिया जाकर रात्रि होने की वजह से वनस्टॉप सेंटर में छोड़ा गया, जिससे आज विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पकड़ी गई महिला से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की गई तलाशी में 20 हजार रूपये नगद व एक हैण्डबेग एवं ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल जप्त किया गया है। गिरोह के मास्टर माइण्ड की भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
ज्ञात हो कि फरियादी द्वारा 1 अगस्त को थाना कम्पू में अवेदन पत्र दिया गया था कि उसको एक महिला द्वारा व्हाट्सएप के जरिए दोस्ती कर अश्लील वीडियो वनाकर ब्लेकमेल किया जा रहा है और मुझसे 25 लाख रूपये की मांग भी की गई है। मेरे द्वारा उक्त महिला को 02 लाख रूपये अभी तक दिये जा चुके हैं तथा और पैसे के लिये मुझे ग्वालियर के एक होटल में बुलाया गया है। जहां मुझे नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के उपरान्त मेरे अश्लील फोटो लेकर मुझे बदनाम करने की नियत से रूपयों की मांग की जा रही है। मेरे मना करने पर मेरे विरूद्व झूठा प्रकरण दायर कराने की धमकी भी दी जा रही है, महिला के इस कृत्य में उसके अन्य साथी भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *