भोपाल JMB केस में बिहार से 7वां आतंकी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फैला रहा था जेहादी मटेरियल
भोपाल. मप्र की राजधानी भोपाल में पकड़े गये जमात-ए-मुजाहिद्दीन बंगलादेश संगठन (JMB) के आतंकियों के मामले में NIA ने बड़ी कार्यवाही की है। NIA ने बिहार से एक और आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर इसमें 7वां आतंकी गिरफ्तार कर लिये हैं। NIA की इस कार्यवाही में पता चला है कि आतंकी सोशल मीडिया पर जेहादी मटेरियल परोस रहा है।
आपको बता दें कि अली असगर नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकी भारत और बंगलादेश में कम्युनिकेशन का काम करता था। जांच में पता चला है कि आतंकी मध्यप्रदेश को दहलाने की साजिश रच रहे थे।

