Latestराज्यराष्ट्रीय

भिंड में तेज बारिश से सिंध उफनाई:​​​​​​​ रेत भरने आए 50 से ज्यादा ट्रक फंसे, ड्राइवर्स और कंडक्टरों ने बचाई जान

भिंड. मध्यप्रदेश में भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और मालवा-निमाड़ में हो रही जोरदार बारिश से नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा नदी समेत कई नदी-नाले उफान पर हैं। बुधवार को भिंड में तेज बारिश हो रही है। इस कारण पर्रायच घाट पर सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे घाट पर रेत भरने आने 50 से अधिक ट्रक फंस गए। बताया जा रहा है कि यहां नदी में से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। क्योंकि प्रशासन ने जुलाई से सितंबर तक बारिश के दौरान नदी से रेत उठाने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

मंदसौर के गरोठ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 8 इंच पानी गिरा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अगले 3 दिन के लिए मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो गया है। इन इलाकों में अच्छी बारिश होगी। 22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में गरज-चमक साथ हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर चक्रवाती गतिविधियों में बदल गया है। वर्तमान में पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवात सक्रिय है। अन्य चक्रवातीय गतिविधियां दक्षिणी झारखंड के ऊपर सक्रिय है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, गुना से होते हुए सतना, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दीघा और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। दक्षिणी गुजरात तट से कर्नाटक तट के समांतर ट्रफ फैला है। इसके कारण मानसून के बादल ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड शिफ्ट हो गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *