LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

जहां दिन में वारदात होती है वहां पर रात को सूनसान इलाके में गर्लफ्रेंड का घूमा रहा था

ग्वालियर. देर रात कट्टा कमर में लगाकर गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली को घुमा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़कियों के साथ घूम रहे युवक को जब घर जाने की समझाइश दी तो वह बहस करने लगा। तभी उसकी कमपर कट्टा लगा दिखाई दिया। पुलिस ने बदमाश को निगरानी में लेकर लड़कियों को सुरक्षित करने घर पहुंचा दिया गया और आरोपी पर आर्म्स एक्ट के एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि वह किस मकसद से शहर में घूम रहा था।

यह है मामला
गोला का मंदिर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि रात एएसआई महेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक पूरन सिंह, आरक्षक महावीर, विष्णू, चंद्रशेखर मेला ग्राउण्ड के आस-पास गश्त कर रहे थे। जब वह गश्त करते हुए सूर्य नमस्कार तिराहा पर पहुंचे तो दो युवती व एक युवक टहलते दिखे। रात के समय युवक व युवती को देखते ही वह उन्हें समझाइश देने पहुंचे तो युवक पुलिस से उलझ गया, क्योंकि वह नशे में था। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब युवक नहीं समझा बल्कि पुलिस जवानों से उल्टी भाषा में बोलने लगा। इसी बीच पुलिस कर्मियों की नजर युवक की कमर पर गई तो उन्हें हथियार लगा महसूस हुआ तो पुलिस जवानों ने उसे पकड़ा और कमर से कट्टा बरामद कर लिया। कट्टा बरामद होने पर पुलिस उन्हें थाने ले आई और युवतियों को उनके परिजन की सुपर्दुगी में देकर पकड़े गए बदमाश सोनू उर्फ जयभान पुत्र भगवान गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बदमाश के संबंध में पता कर रही है पुलिस
पुलिस बदमाश के बारे में पता लगा रही है कि वह किस मकसद से कट्टा लगाकर लड़कियों के साथ ऐसे रास्ते में घूम रहा था जो सूनसान रहता है। अक्सर वहां दिन के समय घटना हो जाती हैं यह तो रात का समय था। पुलिस आरोपी का बैकग्राउण्ड भी निकाली रही है।
पुलिस का कहना है कि
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया है कि एक युवक को कट्टा के साथ रात को घूमते हुए पकड़ा गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी है। पूछताछ की जा रही है कि वह मकसद से घूम रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *