LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आरटीओ ने 25 स्कूल बसों चैक किया, 6 बसों के दस्तावेजों कमी पायी गयी

ग्वालियर. आरटीओ कार्यालय द्वारा सड़को दौड़ रही बसों को शिवपुरी लिंक रोड़ बसों की चैकिंग की गयी। पिछले 2 वर्षो से बसें खड़ी हुई है और यही बसें स्कूलों में बच्चों को लाने व ले जाने वाली बसें भी सड़कांें पर दौड़ने लगी है। ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 300 बसों ने ही फिटनेस कराई है जबकि शहर 700 बसें रजिस्टर्ड है। स्कूल के विद्यार्थी खतरनाक बसों में चल रहे हैं। ऐसी बसें कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। इन्हीं सब वजहों को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर आरटीओ बसों सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग में आरटीओ एसपीएस चौहान, आरटीआई राजेन्द्र सोनी, सजल पांडे आदि ने स्कूल बसों को चैक किया।
25 बसों को किया चैक
शिवपुरी लिंक पर स्कूलों से बच्चों को लेजा रही 25 बसों को चैक किया गया। जिसमें फिटनेस, ड्रायविंग लायसेंस के अलावा बसों के दस्तावेज चैक किये गये जिसमें 6 वाहनों के दस्तावेजों में कमी पायी जाने की वहज दस्तावेज सही न कराये जाने तक वाहनों का संचालन नहीं कर निर्देश स्कूल संचालकों दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *