Latestराज्यराष्ट्रीय

गो एयर के प्लेन के सामने कुत्ता आया, लेह-दिल्ली फ्लाइट का टेक ऑफ टला

नई दिल्ली. लेह से दिल्ली जा रही गो एयर की फ्लाइट रनवे पर कुत्ता आने की वजह से टेक ऑफ नहीं कर सकी। गो एयर के साथ आज यानी मंगलवार को यह तीसरी घटना है, जब गो एयर की फ्लाइट्स अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकीं। इसके पहले गो एयर की दो फ्लाइट्स को इंजन में खराबी आने की वजह से डायवर्ट कराया गया था।

मंगलवार की सुबह मुंबई से लेह जा रही फ्लाइट के लिए इस्तेमाल हो रहे एयरबस A-320 के इंजन में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसकी दिल्ली में लैंडिंग कराई गई थी। गो एयर की एक और फ्लाइट ने मंगलवार को ही श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इसे भी तकनीकी खराबी की वजह से श्रीनगर लौटना पड़ा था। DGCA ने कहा है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है।

2 दिन पहले भी 2 फ्लाइट डायवर्ट हुई
रविवार को एक के बाद एक दो भारतीय एयरलाइन कंपनियों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स को तकनीकी गड़बड़ी के चलते डायवर्ट किया गया था। कालिकट से दुबई जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को मस्कट में लैंड कराया गया था। इससे कुछ घंटे पहले शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के प्लेन की पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग कराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *