कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट,अब कार्रवाई का इंतजार
ग्वालियर. नगर निगम चुनाव में मतदाता पर्ची कम बांटे जाने के मामले में मंगलवार को कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। अब कलेक्टर इस जांच रिपोर्ट का बुधवार को अध्ययन करेंगे और जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जांच का जिम्मा अपर कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले को सौंपा था। निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा मतदाता पर्ची कम बंटने व बूथ-वार्ड बदलने की शिकायतें सामने आईं थीं ,इसी कारण मतदान प्रतिशत भी कम होना बताया गया। यही कारण था कि जांच बैठाना पड़ी। पर्ची बांटने का जिम्मा नगर निगम के कर संग्रहकों पर था और इस मामले में निगम के अधिकारी जिला प्रशासन को यह रिपोर्ट दे चुके हैं कि उन्होने 93 प्रतिशत मतदाता पर्ची बांट दी थी।
मतदान से दो रोज पहले हुई निकाय चुनाव की तैयारियों में यह बात सामने आई थी कि ग्वालियर नगर निगम में आधी मतदान पर्ची ही बंट सकी हैं। इसी बैठक में प्रेक्षक बीएम शर्मा तक ने यह कहा था कि उनके यहां भी मतदाता पर्ची नहीं आईं। इस बैठक के बाद प्रशासन ने मतदान के दो दिन शेष रहने पर बीएलओ को भी पर्ची वितरण पर लगाया,तब जाकर कुछ हद तक स्थिति संभल सकी। इस बार निकाय मतदान में खुद नगर निगम के अफसरों तक के वार्ड बूथ बदल गए थे। निगम के अफसरों ने तर्क दिया है कि कोरोना काल में मतदान केंद्र कम किए गए थे और अब कोराेना नहीं है तो मतदान केंद्र बढ़ गए थे, इसी कारण मतदाताओं के केंद्र बदले।

