ग्वालियर में 134 संदिग्ध राेगियाें की जांच में 3 संक्रमित निकले
ग्वालियर. जीआर मेडिकल कालेज से जारी हुई 134 लोगों की जांच रिपोर्ट में 3 संक्रमित पाए गए। जबकि 5 मरीज शनिवार को स्वस्थ्य हुए। जिससे जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 18 रह गई। सैंपलिंग की संख्या कम होने से संक्रमितों की संख्या स्थिर बनी हुई है। यदि सैंपलिंग की संख्या बढ़ती है तो संक्रमितों की संख्या भी बढ़ सकती है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोविड नियमों से बचने के लिए मास्क लगाए और शारीरिक दूरी का पालन करें भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं।
200 केंद्रों पर सिर्फ 871 लोगों ने लगवाया कोविड टीका
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शनिवार को 200 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। जहां पर 871 लोगों ने टीका लगवाया, जिसमें बच्चे और बड़े सभी शामिल रहे। टीकारकण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिदिन वार्ड स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं और घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी टीकाकरण की रफ्तार धीमी बनी हुई है। रविवार को आधा दर्जन केंद्रों पर टीकाकरण रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को शहर के दो सैकड़ा स्थानों पर टीकाकरण रखा जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करा सकें।

