MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर धाम में लगायी हाजिरी
छतरपुर. मप्र के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा स्थित बालाजी के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर युवा संत धीरेन्द्र कृष्णशासत्री आज कोई पहचान के मोहताज नहीं है। आये दिन बागेश्वर सरकार के पास नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है। इसी कड़ी में शनिवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा छतरपुर के बागेश्वरधाम पहुंचे और बाबा के धाम में हाजिरी लगायी।
जानकारी सोशल मीडिया से दी
बागेश्वरधाम जाने की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया में तस्वीरों को साझा करते हुए कहा कि आज छतरपुर के प्रसिद्ध धार्मिकस्थल बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में पहुंचकर भगवान बागेश्वर बालाजी का दर्शन का लाभ लिया।
गृहमंत्री ने महराज को बुलाया दतिया
बागेश्वर धाम पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया । इसके साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को दतिया में आगामी 1 से 7 अगस्त के बीच होने वाले धार्मिक आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र दिया । गृहमंत्री ने उनसे दतिया के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह भी किया ।

