GWALIOR में 40 हजार के लिए युवक ने अपने ही दोस्त सीने में चाकू मार दिया, मौत
ग्वालियर. ग्वालियर में सिर्फ 40 हजार रुपए के लिए एक युवक पर उसके ही दोस्त, दोस्त की मां, बहन व अन्य परिजन ने उसके साथ मारपीट कर सीने में चाकू मार दिया। सीने में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को दिल्ली रैफर किया गया था, जहां शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। घटना मेवाती मोहल्ला कृष्णा विहार कॉलोनी की है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह है पूरा मामला
महाराजपुरा जड़ेरुआ बांध के पास रहने वाले राकेश लोधी ट्रांसपोर्ट नगर में काम करता है। उसका खुद का वर्कशॉप है। कुछ समय पहले उसने अपने दोस्त लल्ला जाटव को 40 हजार रुपए उधार दिए थे। कई बार मांगने के बाद भी लल्ला जाटव रुपए लौटा नहीं रहा था। 6 जुलाई को ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान था। दोपहर ढाई बजे वोट डालने के बाद राकेश अपने भाई गंगासिंह के साथ बहोड़ापुर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए निकला था। राकेश एक्टिवा पर था। उसका भाई बाइक पर सवार थे। रास्ते में राकेश ने अपने भाई से कहा कि मेवाती मोहल्ला होकर चलेंगे, लल्ला से रुपए भी लेने हैं। दोनों मेवाती मोहल्ला स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंचे। जब लल्ला जाटव के घर पहुंचे, तो वहां लल्ला जाटव की मां पुष्पा, बहन सोनी, दोस्त नीरज उर्फ छुन्ना, अज्जू उर्फ अजय उर्फ चपटा वाल्मीकि, योगेश उर्फ छोटू वहां मौजूद थे। जैसे ही, राकेश अंदर पहुंचा यह उससे गाली गलौज करने लगे। राकेश ने विरोध किया तो सभी ने उसे घेरकर हमला कर दिया। बेल्ट से पीटा और चाकू मार दिया। सीने पर चाकू लगने से वह वहीं घायल होकर बेहोश हो गया। राकेश को उसके भाई ने बचाने का प्रयास किया, तो हमलावर उसकी तरफ भी दौड़े। जिस पर वह भागकर अपने घर आया। हमलावरों ने उसे बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बिड़ला हॉस्पिटल से घायल को जेएएच फिर दिल्ली सर गंगाराम हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। परिजन उसे लेकर पहुंचे और इलाज शुरू कराया, लेकिन शुक्रवार देर रात राकेश ने दो दिन जिंदगी के लिए तड़पने के बाद दम तोड़ दिया।

